🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
तमाशा देख कर मेरा वो अब
रोया होगा,
ज़हर आँखों में रखकर मुँह
धोया होगा,
बड़ी फ़िकर है उसे मेरी इन
वीरानियों की,
काँटा राह में उसी ने तो
पिरोया होगा,
हौसला देने आए हैं वो मय्यत
पर मेरी,
क़त्ल का मशविरा जहाँ कल
सोया होगा,
बड़े सलीके से पूछते हैं हाल-
ए-दिल मेरा,
नश्तर बातों में अपनी फिर
डुबोया होगा,
मशहूर है बहुत वो हमदर्दी के
वास्ते,
मज़ाक मेरा भी महफ़िल में
संजोया होगा,
दुआओं का लबादा ओढ़ कर
ज़ख़्मी देखो,
आज फिर किसी ने अपना
क़द बोया होगा..🥀🖤
━❥
वीरानियों= अकेलापन या बर्बादी,
पिरोया= बिछाना या सजाना,
मय्यत= शव या जनाज़ा,
मशविरा= सलाह,
नश्तर= चुभने वाली बातें,
लबादा= मुखौटा,
╭─❀💔༻
╨─────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨─────────━❥