जिंदगी में एक बात समझने लायक है।
हमको हंसाते लोग,
हम हो हताश तब उत्साह जगाते लोग,
हमारे मन-मस्तिष्क में उमंग भरते लोग,
और
हमें हमेशा सच्चा मार्गदर्शन देनेवाले लोगों के साथ समय बिताना चाहिए।
तो फिर,
डॉक्टर,
वकील,
या फिर,
धर्म के पाखंडी लोगों से समय मांगना नहीं पड़ेगा।