नवचेतन अनुभावों के संग, नव नभ का अवलोकन कर लें ।
नव आशा से सज्जित रवि की, किरणों का आलिंगन कर लें ।
नव प्रभात की मधुरिम बेला, नव पथ दे,पग दे, प्रवाह दे।
नवजीवन का अभिवंदन कर, नवल सुधा रस उसमें भर दें।
नए वर्ष की अनुपम घड़ियाँ, शुभता का नव आरोहण कर,
नए विचारों, नव भावों संग, जीवन को आलोकित कर दें।
हर्ष-विषादों को अपनाकर, आत्मरूप श्रृंगारित करके,
नए वर्ष की नव गाथा को, मुक्त कंठ उद्घोषित कर दें।
आप सभी को आंग्ल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
- Sweta Pandey