ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
कविता का शीर्षक है 🌹विद्या की झांकी🌹
किताब के होते हैं दर्शन अनेक रंग में
हर झांकी मिलती है उसके स्वरूप में विशेष।पन्नों में छिपे हैं अनगिनत रहस्य,
मन चाहे तो पाए आत्मा का संदेश।
अंतरात्मा भी झलकती है इस किताब में,
खुशियों से रची जाए तो खिलती हर भाव में।
विद्या की देवी का होता है आभास,
जब बिखरता है इसमें ज्ञान का प्रकाश!
✍️ ममता गिरीश त्रिवेदी
https://youtu.be/hFfZClLe2Zc?si=lSsIxWRekC7YjDDz