क्यों पत्नी बुरी है
ha, पत्नी बुरी है,
जब पति की प्रेयसी की ओर धुरी है
पत्नी बुरी है, माता-पिता अपने लाल की गलती छुपाकर
कहते कि हमारी सेवा नहीं करती है
पत्नी बुरी है, प्रेमिका सोचती,
“पत्नी भी कभी किसी की प्रेमिका रह चुकी है।
पत्नी बुरी है, रिश्तेदार कहते,
“जमीन और स्वार्थ के लिए झगड़ा कर रही है।”
पत्नी बुरी है, क्योंकि परिवार ने,
समाज में उसकी सारी छवि खुद गढ़ी है।
इसलिए पत्नी बुरी है।
---