"आजकल की जनरेशन में लोग कई बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बना कर केवल स्वाद लेते हैं। पर याद रखें, जैसे पेड़ के मीठे फलों को पक्षी चखकर झूठा कर देते हैं और फिर कोई उन्हें नहीं खाता, वैसे ही झूठे प्रेम को कोई अपनाता नहीं। सच्चाई और ईमानदारी ही रिश्तों को मीठा बनाती है।"
तो प्रेमिकाओ याद रखना कि ,यदि तुम्हें कोई झूठा छोड़ता है तो तो मैं शायद कोई अपने को तैयार नहीं होता,कि झूठा कोई नहीं खाना चाहता।