Quotes by Rajeev Namdeo Rana lidhori in Bitesapp read free

Rajeev Namdeo Rana lidhori

Rajeev Namdeo Rana lidhori

@rajeevnamdeoranalidhori247627


#सुखद_सूचना :-

मित्रों आपको यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि मेरा #हिंदी_दोहा_संग्रह #अवनि #दिल्ली_पुस्तक_मेला में Book_fiylo स्टाल पर उपलब्ध है।
तथा मेरी इस पुस्तक को #कोलकाता में #राष्ट्रीय_पुस्तकालय में रखे जाने हेतु चयनित किया है तथा #अवनि की एक प्रति अब कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में #धरोहर के रूप में सुरक्षित रखी जायेगी।

#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
#rajeev_namdeo_rana_lidhori

Read More

कविता पढ़ते हुए आया #हार्ट_अटेक
*टीकमगढ़* के कवि *श्री #सत्यप्रकाश_खरे जी* #का #पृथ्वीपुर में एक #कविगोष्ठी में आज दिनांक -14-1-2026 को शाम 6 बजे #कविता_पढ़ते हुए मंच पर ही #अटेक आने से दुखद #निधन हो गया है उनकी #अंतिम_कविता सुने जिसके एक मिनट बाद ही उन्हें #हार्ट_अटेक आ गयाऔर वे नहीं रहे..

*#ऊं_शांति_शांति_शांति *

*#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी *
#rajeev_namdeo_rana_lidhori

Read More
epost thumb

राना लिधौरी'के हिंदी- दोहे नृत्य

मधुवन में जब कर रहे,मधुर नृत्य गोपाल।
सँग में नाचे राधिका, होते सभी निहाल।।

जहाँ नृत्य में भाव हो,बजते घुँघरु खूब।
साथी बनते एक से,दिखते सब महबूब।।

नृत्य कला प्राचीन है,नाच गए नटराज।
बहुत हुआ विख्यात है,दिखे न बैसा आज।।

सुंदर गायन कंठ से,हो घुँघरु की तान।
पैर नृत्य तब कर उठे,बूड़े और जवान।।

नृत्य कला सरकार भी,दे संरक्षण आज।
गुरू घराना चल रहे,रखें देश की लाज।।
***
✍️ राजीव नामदेव"राना लिधौरी"
           संपादक "आकांक्षा" पत्रिका
संपादक-'अनुश्रुति'त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email - ranalidhori@gmail.com

Read More

*प्रैस विज्ञप्ति:-*

*म.प्र.लेखक संघ ने जारी किया सन्-2026 की गोष्ठियों का वार्षिक केलेंडर*

*(सन्1998 से हर माह निरंतर गोष्ठी का रिकार्ड बनाया अबतक 333 गोष्ठियाँ आयोजित)*

टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ ने अपनी साहित्यिक कवि गोष्ठियों का वार्षिक केलेण्डर जारी किया है लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि सभी गोष्ठियाँ आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकगढ़ के स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति सभागार में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हर माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जायेगी। म.प्र. लेखक संघ की 333वीं गोष्ठी दिनांक 4 जनवरी 2026 को नववर्ष के शुभ आगमन् पर केन्द्रित हो चुकी है। 334वीें गोष्ठी 1 फरवरी 2026 को संत रविदास जयंती पर धार्मिक गोष्ठी, 335वीें गोष्ठी 1 मार्च 2026 को होली पर केन्द्रित, 336वीें गोष्ठी 5 अप्रैल 2026 को वीर रस पर, 337वीें गोष्ठी 3 मई 2026 को नारद जंयती,, 338वीें गोष्ठी 7 जून 2026 को ‘पर्यावरण’ पर केन्द्रित होगी, 339वीें गोष्ठी 5 जुलाई 2026 को पावस गोष्ठी केन्द्रित, 340वीें गोष्ठी 2 अगस्त 2026 को मित्रता दिवस पर गोष्ठी, 341वीें गोष्ठी 6 सितम्बर 2026 को श्री कृष्ण जमाष्ठमी एवं विश्व साक्षरता दिवस’ परकेन्द्रित होगी, 342वीें गोष्ठी 4 अक्टूवर 2026 को राना दुर्गावती जंयती पर, 343वीें गोष्ठी 1 नबम्बर 2026 को ‘म.प्र.स्थापना दिवस’ पर, एवं 344वीें गोष्ठी 6 दिसम्बर 2026 को टटया भील के बलिदान दिवस एवं डाॅ.अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित की जायेगाी। अप्रैल माह में ‘आकांक्षा’ पत्रिका का 21 वाँ अंक हास्य-व्यंग्य पर केन्द्रित प्रकाशित किया जायेगा।
इसके अलावा राजीव नामदेव राना लिधौरी के संपादन में निरंतर प्रकाशित हो रही देश की ‘बुन्देली’ में प्रकाशित एक मात्र त्रैमासिक ई पत्रिका ‘अनुश्रुति’ का आगामी-18वाँ अंक- जनवरी-मार्च 2026 माह फरवरी में प्रकाशित होगा। जिसके लिए बुंदेली में सभी विधा में रचनाएँ निःशुल्क सादर आमंत्रित है।
गौरतलब हो कि म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ द्वारा अध्यक्ष राजीव नामदेव राना लिधौरी के संपादन में विगत 21 सालों से जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका आकांक्षा’ का प्रकाशन करते आ रहे है तथा इसके साथ ही बुन्देली में देश की एकमात्र त्रैमासिक ई पत्रिका ‘अनुश्रुति’ का ई सपंादन व प्रकाशन निरंतर करत आ रहे हैं। अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी के कुशल नेतृत्व में म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ सन् 1998 से अपनी निरतंर गोष्ठियों को आयोजित करके अब तक 333 गोष्ठियों का सफल आयोजन कर देशभर में चर्चित हो रहे हंै।
यह जानकारी म.प्र.लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ एवं जिला सचिव रामगोपाल रैकवार ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में दी है।

*रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’*
संपादक ‘आकांक्षा’ (हिन्दी) पत्रिका
संपादक ‘अनुश्रुति’ (बुन्देली) पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965

Read More

http://rajeevranalidhori.blogspot.com/2026/01/blog-post.html
*मेरा ब्लॉग पाठक 98वां देश बना कोलांबिया*
पढ़िए ब्लाग पाठक 98देशों की सूची एवं कोलांबिया के बारे में सामान्य जानकारी
*प्रस्तुति -राजीव नामदेव राना लिधौरी*

Read More