ख्वाबों की दुनिया में खोए हुए,
एक नई राह पर हम चल दिए।
ना मंज़िल की परवाह है, ना रास्ते का डर,
बस अपनी धुन में चले जा रहे, बेफिक्र।
हर कदम पर एक नया सा एहसास है,
जैसे ये सफर ही सबसे खास है।
चलो आज फिर से एक सपना सजाएं,
और उसे हकीकत में बदल कर दिखाएं।
- kajal jha