सच में… अब सब कुछ छोड़ देने का मन करता है,
जो रिश्ते जुड़े हैं मुझसे, उन्हें तोड़ देने का दिल चाहता है,,,,
गलती मेरी ही हर बात में नज़र आती है,
आईना भी अब मेरी तस्वीर से कतराता है,,,,
अपनों की उम्मीदें जो मुझसे जुड़ी हैं,
उन्हें पैरों तले कुचल देने का दिल कहता है,,,,
बहुत हुआ हँसना, रोना, गाना, मुस्कुराना यहाँ,
अब तो हमेशा के लिए सो जाने का ज़िंदगी प्रयास करता है,,,,
- Lotus M