ज्यादा अंग्रेजी बोलने वाला खुद को
बहुत ज्ञानी और महान समझता है
और अंग्रेज भी
but हम हिंदुस्तानी हैं हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी है
इसलिए हमको सब को साथ ले कर चलना चाहिए
बहुत से लोग हैं जिन्हें नहीं आती
इसका ये मतलब नहीं आप उसे से भी
English में ही बोलो
और ये बात भी मैने नोट की है
English बोलने वाला English बोलने वाले से बहस नहीं करता वो जानता है
ये मेरा भी बाप है
English बोलने वाला उसी से बहस करता है
जो आंगनवाड़ी भी नहीं गया
और चाय की लॉरी में दिन भर मेहनत करता है
ये लोगों उनको ही ज्यादा बोलते
ये waitter one tea
पर ऐसा नहीं करना चाहिए सामने वाला जैसा हो
वैसी बात होनी चाहिए
आपको इज्जत भी मिलेगी सम्मान भी मिलेगा
नहीं तो मन में बोलेगा ही
आया बड़ा अंग्रेज को औलाद
I said it right, no one should feel bad