कुछ लोग अनजाने में मज़ाक करते-करते भगवान गणेश का अपमान कर बैठते हैं।
उन्हें यह भी नहीं पता होता कि जब वे "गोबर गणेश" जैसा शब्द मज़ाक में बोलते हैं, तो वास्तव में भगवान से जुड़े नाम का ही अपमान कर रहे होते हैं।
गणेश केवल एक नाम नहीं, बल्कि बुद्धि, विवेक और मंगल के देवता हैं।
इसलिए कृपया मज़ाक में भी भगवान गणेश का अपमान न करें।
🙏 विचार करो, बोलने से पहले सोचो।
- archana