जब दिल में दर्द भरा हो
और मुस्कान में मिठास न हो
जब धोखा खाकर भी 💔💔
धोखेबाज कहलाए हों
या अपना सब कुछ देकर भी
तुम खाली हाथ आए हों
जब मोहब्बत में
गुलाब के पंखुड़ियों से बिखर गए हों
या किसी किताब के पन्नों के बीच
कोई खूबसूरत याद बन कर रह गए हों
कुछ भी हो जब लगे
आज कुछ अच्छा नहीं लग रहा
मन भारी सा हो रहा है
मुस्कुराने से ज्यादा रोना आ रहा हो
तब बस जी भर के रो लेना चाहिए । 🙂🙂