शब्द ही धूमिल पड़ चुके हैं सारे मेरे पास
अब अल्फ़ाज़ बने तो कैसे बनाऊं शब्दों को जोड़कर
आपकी वजह से किसी को तकलीफ हो तो
दूर हो जाना ही सही है जिस रिश्ते का नाम नहीं कोई
उस रिश्ते में अपने कीमती आंसू क्यों बहने दूं ....??
कुछ रिश्ते बिना उस इंसान से मिले खास बन जाते हैं
पर वहीं इंसान आपको तोड़ने का सच्चा प्रयास करते हैं...
आज खो दिया मैने उस रिश्ते को भी
जिसे मैं अपने आंसुओं से सींचा करती थी.....
Good byy MB