मैं और मेरे अह्सास
शिक्षा
जीवन में सही राह दिखाती है शिक्षा l
ग्यान का अमृत भी पिलाती है शिक्षा ll
ग्यान की हथौड़ी से टीप टीप कर वो l
सहीगलत का फर्क सिखाती है शिक्षा ll
अंधेरों से उजालों की और ले जाके l
अज्ञानता को भी मिटाती है शिक्षा ll
"सखी"
डो. दर्शिता बाबूभाई शाह