आ: माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार - २ र: माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार माँग के साथ तुम्हारा र: ओ ... आ: आ ... आ: दिल कहे दिलदार मिला, हम कहें हमें प्यार मिला - २ र: प्यार मिला हमें यार मिला, एक नया संसार मिला - २ आ: आ ..., आस मिली अरमान मिला र: ओ ..., जीने का सामान मिला दोनो: मिल गया एक सहारा, ओ ओ ओ ओ माँग के साथ तुम्हारा ... र: दिल जवां और रुत हंसीं, चल यूँही चल दें कहीं - २ आ: तू चाहे ले चल कहीं, तुझ पे है मुझको यकीं - २ र: ओ ..., जान भी तू है दिल भी तू ही आ: आ ..., राह भी तू मंज़िल भी तू ही दोनो: और तू ही आस का तारा, ओ ओ ओ ओ माँग के साथ तुम्हारा ..
❤️
- Umakant