किसी और का पति या पत्नी तुम्हारा प्रेमी या प्रेमिका नहीं हो सकता है. वो तुमसे सिर्फप्यार का दिखावा ही करता रहेगा और दुनिया के सामने बीवी का ही हाथ थामेगा. बात जब ख़ुद पर आएगी तो तुम्हें ही कठघरे में उतारेगा. बीवी के सामने ये जताएगा कि तुमने उसे फँसाया है. तुम वो हो जो उसके पीछे पड़ी थी. चाहे वो कितने ही वादे क्यों न कर ले वचन वो शादी वाला भी निभाएगा.
दुनिया के और उसके घरवालों के सामने कभी तुम्हे उसकी पत्नी परिवार से अलग होकर इज़्ज़त नाम नहीं दिखाएगा।
सिर्फ बदमानी जीवनभर की यातनाएं देगा क्यूंकि वो कभी लॉयल प्रेम में था ही नहीं सिर्फ अपनी वासना के लिए स्वार्थ के लिए साथ था और ये उम्मीद मत रखना की बीबी को छोड़कर तुम्हारे पास रहने चला आयेगा. तुम्हारे हिस्से में वही टेलीफ़ोन कॉल, बच बचाकर मिलना होगा. त्योहार वो अपने परिवार के साथ ही मनाएगा. हो सकता कि एक दिन तुम्हें कुछ बिना बोले हर जगह से ब्लॉक करके चला जाए तो ख़ुद को इसके लिये । इसीलिए तैयार रखना खुदको १००% खुशियां वो उसके अपनों के साथ ही बांटेगा तुम्हे दुःख में तड़पते छोड़कर खुद खुशियां मनाएगा उसके लिए तुम कुछ नहीं थी इसीलिए वो कभी सबको छोड़कर तुम्हे अपना न सका न तुम्हारे लिए उसके लोगों को छोड़ सका इसीलिए क्यूंकि वो कभी प्रेम में था ही नहीं ना ही लॉयल वरना सबकुछ त्याग और छोड़ सकता हैं इंसान जिससे प्रेम हो। वरना ना प्रेम छूटता है ना इंसान।।।