कल परसों पास के कस्बे में हुआ हैं एक हादसा,
18 साल की मनीषा की कर दी बेरहमी से हत्या।
बिना आंख कान के गर्दन धड़ से अलग मिली ,
ना जाने किस जुर्म की बेचारी को सजा मिली ?
किसने मारी कैसे मारी ना कोई सुराख मिला ?
उस दरिंदे को कैसे क्या कोई मिलेगी सजा?
जिस दिन सुनसान रास्तों पर नारी महफूज होगी,
कसम से उस दिन नारी आजादी का पर्व मनाएगी।