पुराना प्यार…
दिल के किसी पुराने कोने में
धूल-सी जम गई थी उसकी यादें,
आज अचानक हवा चली
तो वो भी उड़कर सामने आ बैठीं।
वो हँसी, वो बातें,
वो छोटे-छोटे ख्वाब…
सब फिर से ताज़ा हो गए,
जैसे वक्त ने कुछ छुआ ही न हो।
फर्क बस इतना है—
अब हम मुस्कुराकर याद करते हैं,
रोकर नहीं…
क्योंकि समझ आ गया है,
कुछ लोग सिर्फ यादों के लिए ही बने होते हैं।