सुनो मोहन, कहो मोहन
जपो मोहन, भजो मोहन
सुनो मोहन, कहो मोहन
जपो मोहन, भजो मोहन
कि मोहन मोहन मोहन रटते ही जाना है,
कि मोहन मोहन मोहन को ही पाना है।
सुनो मोहन, कहो मोहन
जपो मोहन, भजो मोहन
कि मोहन मोहन मोहन मुझमें ही समाया है
कि मोहन मोहन मोहन ने ही मुझको बनाया है।
सुनो मोहन, कहो मोहन
जपो मोहन, भजो मोहन
कि मोहन मोहन मोहन यूं ही रटते ही जाना है
तो फिर बंदे यह जीवन तुझको बिना कष्टों के बिताना है।
सुनो मोहन, कहो मोहन
जपो मोहन ,भजो मोहन
कि मोहन मोहन मोहन मोहन अब तेरा ही सहारा है
कि मोहन मोहन मोहन अब केवल तू ही हमारा है
सुनो मोहन, कहो मोहन
जपो मोहन, भजो मोहन
कि मोहन मोहन मोहन तो कण कण में समाया है
कि मोहन मोहन मोहन तो जन जन के दिल को भाया है
सुनो मोहन, कहो मोहन
जपो मोहन, भजो मोहन