तेरे दर्द को दिल से लगाया है मैंने,
तेरे हर ग़म को अपनाया है मैंने....
तू चुप था, मगर सब समझती रही,
तेरी ख़ामोशी को भी सजाया है मैंने...
तेरे बिना भी तुझमें ही रही हूं
हर लम्हा तुझमें बिताया है मैंने....
मैं टूट कर भी मुस्कुराती रही,
तेरे लिए हर आँसू छुपाया है मैंने....
- Manshi K