किस्मत से आज लड़ाई करलु,
किस्मत का एक पन्ना फाडलु,
कौनसी श्याही से लिखे वो फैसले
उस कलम से तुजको मेरे नाम करलु
सुना हे,फैसले तेरे,तो बगावत भी तु,
ऐसे ही चाहा हे मेने तुझको,न चाहे तु
चाहे छोड दे, या फिर रुह मे बसा तु
- हीना रामकबीर हरीयाणी
- Heena Hariyani