क्या दोस्ती इतनी सस्ती होती हैं,
कि कुछ अनकहे पलो से खतम हो जाए?
आपने कहा था _मैं तुम्हारे साथ हूं
फिर क्यू अपनी खामोशी से मुझे
बेवजह बनाके छोड़ दिया?
मुझे नहीं चाहिए सफाई....
बस इतना चाहिए ___एक सच्चा पल,
जिसमे आप कह दो.....
"मैं उलझा था, लेकिन दोस्ती झूठ नहीं थी।"
(सुनीता)
- Sunita bhardwaj