मेरे चेहरे पे तेरी तो चमक है,
तेरे इश्क़ का आलम ये नक्श है।
नज़र तुझसे मिली, दिल को सुकून,
तेरी हर बात में रब की झलक है।
हवा में बस तेरा ज़िक्र बिखरता,
मेरे लफ्ज़ों में तेरा ही रक्श है।
तेरे बिन जिंदगी सूनी लगे अब,
तेरी यादों में बस रंग-ए-शफक है।
नहीं मुझको कोई गम की ख़बर अब,
तेरे प्यार में ये दिल बेकलक है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹