मैं खामोश हूं लेकिन हर लम्हा तुझे महसूस करती हू ,
तेरे आस पास होकर भी लगता है जैसे दूर सी रहती हु ।
कुछ लोग मिलते है अपने लगते है
ना जाने कैसे पर दिल कह देता है
हा ये तो मेरा है
और हम भी कह देते है हा मै भी तेरी हु।
मै खामोश हु लेकिन हर लम्हा तुझे महसूस करती हू।
- Sunita bhardwaj