अगर किसी को चाहोगे तो इतना चाहो कि इतना चाहो कि अगर वह इंसान तुम्हें छोड़ कर चला जाए तो, उसे आपको छोड़ने का पछतावा हो।
लेकिन खुद को इतना मजबूत कर लेना की वह चाहे भी तो वापस आपकी जिंदगी में ना सके।
उसे मोहब्बत और स्वाभिमान की कीमत पता चलेगा।
- Maya Hanchate