प्यार…
वो चीज़ है जो इंसान को पूरी तरह बदल देती है।
जहां आपके अंदर खुद को सँवारने की भी ताक़त होती है
और उसी प्यार में खुद को पूरी तरह खो देने का भी हौसला।
जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हो,
तो आपको वो सब अच्छा लगने लगता है जो उसे पसंद हो।
और जो उसे ज़रा भी पसंद नहीं — वो चीज़ें खुद-ब-खुद आपके दिल से उतर जाती हैं।
शायद इसीलिए मैंने ये जगह चुनी है…
अपने जज़्बात कहने की,
उन कहानियों को जीने की जो मैंने कभी बताई नहीं…
क्योंकि मुझे पता है — वो यहीं कहीं है,
हर लफ़्ज़ पढ़ती है,
हर एहसास को महसूस करती है…
और शायद… किसी दिन… इन लफ़्ज़ों में खुद को भी ढूंढ ले। ✨
और तुम...?
तुमने ये लफ़्ज़ों की दुनिया क्यों चुनी?
क्या है तुम्हारा मक़सद यहाँ अपनी बात कहने का?
क्या किसी को सुनाने आए हो…
या किसी को महसूस कराने आए हो…?
चलो ना… थोड़ा सा अपने दिल का किस्सा सुनाओ,
मैं सिर्फ सुनने नहीं — हर लफ़्ज़ को महसूस करने आया हूँ। 🤍