✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की.तुम्हारी ये यादें सच में बड़ी
जालिम हैं,
बिल्कुल तुम्हारी इन नशीली आँखों
की तरह,
जब ये मेरी पलकों पर उतरती हैं तो
मेरी नींदें भी तुमसे जलकर कहीं दूर
चली जाती हैं" जैसे उन्हें भी तुम्हारी
बाँहों का ही इंतज़ार हो,
तुम तो मेरी हर सांस में बसे हो, हर
लम्हा सिर्फ तुम्हारा नाम जपता है,
जैसे मेरी धड़कनों ने तुम्हारी बातों को
ही अपनी ज़ुबान बना लिया हो,
जब मैं तुम्हें सोचता हूँ, तो मेरे ख्वाबों
की कश्ती भी तुम्हारी यादों के गहरे
सागर में डूबने लगती है,
और जब नहीं सोचता तो ये खाली
दिल किसी ऐसे किनारे को तरसता है
जहाँ सिर्फ तुम हो,
मेरी राहों में तुम्हारा अक्स इस तरह
बिखरा है, जैसे तुम हवा बनकर हर
पल मुझे छू जाते हो,
और इन हवाओं में तुम्हारा असर कुछ
इस कदर गहरा है कि, तुम्हारे बिना तो
मेरी हर सांस भी अजनबी सी लगती है,
तुमसे छूटे भी कैसे मेरी जान" तुम कोई
आम रिश्ता तो हो नहीं तुम तो मेरी रूह
में समाए हो, फिर भी सबसे करीब हो,
तुम ही तो हो मेरा सफर, मेरी मंज़िल
मेरा रास्ता, और मेरे हर अकेलेपन की
साथी, मेरी तन्हाई की हसीन तस्वीर
भी तो तुम ही हो..🥀🍁♥️
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈┈━❥
☞@#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥