*दोहा*
सूरज की दादागिरी, चलती है दिन रात।
हाथ जोड़ मानव करें, वरुणदेव दें मात।।
धूप दीप नैवेद्य से, प्रभु को करें प्रसन्न।
द्वारे में जो माँगते, उनको दें कुछ अन्न।।
बैशाख माह में दान का, होता बड़ा महत्व।
यही पुण्य संचित रहे, सत्य-सनातन-तत्त्व।।
मंदिर चौसठ योगनी, भेड़ाघाट सुनाम।
तेवर में माँ भगवती, त्रिमुख रूप सुख धाम।।
पहलगांव में फिर दिया, आतंकी ने घाव।
भारत को स्वीकार यह, नर्किस्तानी ताव।।
भारत को सुन व्यर्थ ही, दिलवाता है ताव।
फिर से यदि हम ठान लें, गिन न सकेगा घाव।।
मनोजकुमार शुक्ल *मनोज*