प्यार से भी जरूरी कई काम हैं
प्यार सब कुछ नहीं जिंदगी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
तन से तन का मिलन हो ना पाया तो क्या
मन से मन का मिलन कोई कम तो नहीं
मन से मन का मिलन कोई कम तो नहीं
खुशबू आती रहे दूर ही से सही
सामने हो चमन कोई कम तो नहीं
सामने हो चमन कोई कम नहीं
चाँद मिलता नहीं सबको संसार में
है दिया हाय बहुत रोशनी के लिए
💕
- Umakant