मैं और मेरे अह्सास
जीवन यात्रा में हर रोज़ एक क़दम विकास की ओर होना चाहिए l
मंजिल की तलाश है तो तनतोड़ सख्त मेहनत को बोना चाहिए ll
सब मिलकर सहास करके विश्वास और मनोबल के साथ l
परिवर्तन और नये विचारो को प्रगति के लिए पिरोना चाहिए ll
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह