आप सभी को सादर प्रणाम।
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि, इस वर्ष 2025 मे प्रयागराज महाकुंभ सुर्खियों मे बना है। मैंने सोचा आप सभी को शब्द संकलन से संचित रचना के माध्यम से प्रयाग के दर्शन कराऊँ। आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मेरी यह रचना आपको निराश नहीं करेगी।
आज ही मैंने मातृभारती पर अपनी रचना " प्रयाग यात्रा " के प्रथम् भाग को प्रकाशित करने हेतु प्रेषित किया है। जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी तो शीघ्र ही आपके स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।
आप सभी से अनुरोध है कि रेटिंग के साथ अपने विचारों को पुस्तक पर प्रेषित अवश्य करियेगा, आपके विचार लेखन मे प्रेरक और सहायक सिद्ध होगी।
आप सभी को धन्यवाद।
आपका
संदीप सिंह (ईशू)