कुछ तो बदल गया है,
अब पहले की तरह बात नही रही ।
पहले की तरह उसके आंखों में प्यार नहीं है,
ना उनके बातें में वो तड़प जो पहले की हुआ करती थी।
अब तो उसके पास समय भी नहीं है, सोचती हु ये वही है,
जो पहले मिलने के लिए सब छोड़ कर आता था।
कुछ तो बदल गया है,
शायद इंसान ही बदल गया है।
पर अब जाके सच्चाई पता चली कि जिन आंखों में मैने प्यार देखा था वो अब दूसरे पे मरती है,
जो तड़प मेरे लिए हुआ करती थीं,
अब किसी और के लिए है।
- Little Angle