✤┈SuNo न┤_★_
ए लड़की.जब तुम साथ थी तो गर्मी की
तप्ती धूप भी सुनहरी लगती थी,
अब तुम नहीं हो तो ये दिसंबर की सर्द
हवाएं भी मुझे ज़लाती है"
ये प्यार भी तब क्यों होता है" जब
क़िस्मत में मिलना ही नहीं होता है,
तेरा मेरा मिलना हो न हो क़िस्मत में
पर सुना है कि प्यार के आगे रब भी
झुकता है’
जैसे धरती और आकाश का मिलन
क्षितिज पर होता है..🔥
@LoVe_AaShiQ_SinGh
╭─❀💔༻
╨─────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
╨─────────━❥