मेरे करीब आकर उनका मुझसे दूर होना
मुझे जिंदगी का एक सिख दे जाना
उनका मूड कर मुझे ना देखना
आज भी अक्सर फ़ोन उठा लेती हूँ उनके दिए हुए वक़्त पर
वक़्त गुज़रता हैँ और सिर्फ गुज़रता हैँ...
लोग कहते हैँ मैं बदल गईं हूँ
किसी क़ो अपने नज़दीक आने नहीं देती
लोगो का काम हैँ कहना
हाले दिल किसे सुनाऊ मैं
जो था, अब वो हैँ नहीं
- SARWAT FATMI