शायरी
बार बार की चोट से तो
पत्थर भी टूट जाते हैं, फिर
हम तो इंसान है यार
*****
खुशी देने वाले भले ही
हमेशा अपने नहीं होते लेकिन
दर्द देने वाले अक्सर
अपने ही होते हैं
*****
अगर में लिखुं तो
पूरी किताब लिख दु,
तेरे दिल हर दर्द का
हिसाब लिख दु।
डरता हुं कहीं तू
बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की
कहानी में मेरा हर
ख्वाब लिख दुं।
****
प्यार सभी को
जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पे
मरना सिखा देता है ।
प्यार नहीं किया तो
करके देख लो यार,
जालिम हर दर्द सहना
सिखा देता है ।
*****
यूं घुट घुट के जीने
से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं
मुझे ऐसी निंद
सुला दे।
****
अगर खुदाने पूछा तो
कह देंगे,
हुई थी मोहब्बत,
मगर जिससे हुई, ,
हम उससे काबिल न थे ।
*****
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,
हुई हर एक निशानी।
अब चाहे वो दिल
का दर्द हो
या, आँखों का पानी
💕
- Umakant