मैं मेरे पतिदेव पुराने एल्बम देख रहे थे । मैंने गर्व से एक फ़ोटो दिखाते हुए अपने पतिदेव से कहा कि मैं स्कूल और कॉलेज में बहुत अच्छा भाषण देती थी, ये उसी का पुरस्कार है ।
पतिदेव - आज भी उतना ही अच्छा भाषण देती हो ।
पता नहीं क्यों ? यही वाक्य सुनकर पहले तो फूली नहीं समाती थी पर आज …… मुँह ही फूल गया । 😏
- उषा जरवाल