तेरी बेवफाई का गम नहीं, पर अफसोस तो ये है,
मेरी वफाओं का क्या होगा, जो तेरे नाम से जुड़े थे।
बेवफा तेरी यादों में डूबे तो ये जाना,
तूने तो कभी समझा ही नहीं,
मेरा प्यार क्या था।
वो बेवफा है,
ये जानते हुए भी
उसे चाहा,
इश्क में ये दिल
अक्सर खुद से ही हारा।
💕
- Umakant