***रक्षाबंधन***
भाई बहन का सबसे पावन और पवित्र रिश्ते का त्यौहार
कच्चे धागों का एक मजबूत और अटूट बंधन का त्यौहार
जिसमें एक चांद है तो दूसरा सूरज
जो एक दूसरे के पूरक भी है
और एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट भी करते है
और दोनों ही अपने जीवन में संतुलन भी लाते है
इस रिश्ते में बहन को चंद्रमा की तरह समझ सकते है जो हर वक्त साथ तो नहीं रहते लेकिन जब भी जरूरत हो वो हर वक्त एक्सिस्ट करती है अपने होने का अहसास कराती है
जब भी रात का अंधेरा महसूस हो चंद्रमा अपनी रोशनी से पूरे जहां को रोशन करता है
इस रिश्ते में कहीं कोई मुखौटे नहीं होते दोनों एक दूसरे की कमियों और खूबियों का आईना होते है
जीवन में कभी किसी मोड़ पर क्या पता इन दोनों में से किसी एक को दूसरे की advise freely मिल जाए या कभी कभी थोड़ी रिश्वत देकर 😉😉
पर ये सभी मुमकिन होता है आपकी deep understanding की वजह से .....
और बात करे भाई की तो वो आपको कभी जज नहीं करते बल्कि वो आपको किसी आत्म संदेह और पछतावे से उभरने में मदद करते है

एक अच्छा नज़रिया प्रदान करते है और ये वही इंसान कर सकता है जिसने आपको सबसे अच्छे और बुरे रूप में देखा हो
और बात करे अपने कल्चर की तो अपने यहां तो एक बड़ा भाई पिता का सा फर्ज निभाता है तो छोटे भाई के सामने बड़ी बहने मां का फर्ज निभाती है
और ये किसी को जताने के लिए नहीं बल्कि बस अपना फर्ज समझकर चुपचाप निभाने का रिश्ता है

For me......my brother is my TEACHER
MY STRENGTH,MY COMPETITORS my backbone AND afcourse Bhai ke roop me soteli saas 🙈🙈🙈🙈🙈

Hindi Motivational by Rj Ritu : 111947054
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now