नहीं चाहिए अपनों की दुश्मनी घड़ी घड़ी !
चाहे इनसे बोलना कम कर दीजिये,लड़ी लड़ी ll
ये अच्छी नही,सच्ची नहीं मुहब्बत की निशानी !
सताना नहीं किसी अपनों को घड़ी दो घड़ी ll
ये सुनहरा सबेरा हररोज आता जगाने तुमको !
इनकी इच्छा नहीं हुई तो आएगी ही नहीं इस घड़ी ll
- वात्सल्य