कितना कुछ कहना चाहते हैं
ये चुप रहने वाले लड़के।
अनहद ग्रंथ समेटे आँखों में
जज्बातों में बह जाने वाले लडके।
काम कठिन है,लेकिन फ़िर भी चुन लेने
कोई एक शाम मिले तो इनको सुन लेना।
रहमत वाला तुमको भी एक काम मिलेगा
इनके तन्हा दिल को भी थोड़ा आराम मिलेगा।
Sachin Kumar Ken