तक़दीर हमारी मिडिल क्लास की
मिडिल क्लास में जीना है
दिखावे की दुनिया से
मिडिल क्लास को निकलना है
आशा ये बहुत है, स्वप्न है बहुत
आगे बढ़ने के लिए मेहनत करना है
मिडिल क्लास है, मिडिल क्लास में रहना है?
प्रतिस्पर्धा है बहुत, हमें ही आगे बढ़ना है
मिडिल क्लास में जीते हैं
हार का सामना करना पड़ेगा
मन को काबू में रखना
अवसाद में हमें नहीं जाना है
तक़दीर हमारी मिडिल क्लास की
मिडिल क्लास में जीना है
यदि आगे बढ़ गया कोई
इर्ष्या से मत जलना
अपनी अपनी किस्मत है
अपनी किस्मत पर मत रोना है
यदि मिडिल क्लास का इन्सान
बन जायेगा शायद अमीर
साथीयों को याद रखना
अपने माता-पिता को मत भूलना
तक़दीर हमारी मिडिल क्लास की
मिडिल क्लास में जीना है
दिखावे की दुनिया से
मिडिल क्लास को निकलना है
- कौशिक दवे
-Kaushik Dave