मुस्कुराइए जब खुद से उम्मीदें टूटने लगे तो
मुस्कुराइए जब तकलीफे पास आए तो
मुस्कुराइए जब किसी की याद सताए तो
मुस्कुराइए जब भी अकेलापन महसूस हो तो
मुस्कुराइए जब अपनों के दूर जाने का गम रुलाए तो
मुस्कुराइए जब कभी अंधेरा ठिठोली करे तो
मुस्कुराइए जब दिन का उजाला काटने को दौड़े तो
मुस्कुराइए जब कोई आपको अपना कहे तो
मुस्कुराइए जब आप खामोश चेहरे की मुस्कान बने तो
मुस्कुराइए जब आपको आसमां से बिछड़ता बूंदे नजर आए तो
मुस्कुराइए जब कोई उड़ता परिंदा खिड़की से दिखे तो
मुस्कुराइए जब खुद को अकेला मंजिल में पाओ तो
मुस्कुराइए जब आपका दिल टूट जाए तो
मुस्कुराइए जब आप खुद को तन्हा पाओ तो ...
-Manshi K