मैं उतर के इनमें खो गया
है यही इरादा, तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा
दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
तेरे ही लिए रात भी, दिन भी मैं गुज़ारूँ
सोए तू, तुझे रात-भर मैं देखा करूँ
मुझमें तू कुछ इस तरह से हो गया है शामिल
💕