विषय - गर्मी की छुट्टी
बच्चों के स्कूल हुए बंद,
अवकाश कुछ दिनों का है पाया।
कुछ दिन मामा, मौसी,नानी के,
साथ मिलकर सबने वक्त बिताया।।
सालभर में दादी,नानी संग,
मिलकर सब धूम मचाएंगे।
राजा रानी की कहानी सुनकर,
स्वप्न में फिर चले जायेंगे।।
गर्मी में दिनभर खेलकूद के साथ,
फलफ्रूट,लस्सी,शरबत पियेंगे।
रात में आइस्क्रीम,कुल्फी खाकर,
ननिहाल में सब मजे करेंगे।।
गर्मियों के बचे शेष दिनों में,
हिल स्टेशन पर हम जायेंगे।
गर्मी में भी शीत ऋतु का,
मिलकर खूब आनंद उठाएंगे।।
ऐसे ही गर्मियों के दिनों में,
घूमने,सैर सपाटे पर जायेंगे।
ग्रीष्म ऋतु के मौसम की,
ऐसे ही छुट्टियां बिताएंगे।।
किरन झा (मिश्री)
ग्वालियर मध्य प्रदेश
-किरन झा मिश्री