मैं और मेरे अह्सास
विश्व में भारत की शान है l
भारतवासीओ को मान है ll
क़ायनात में सबसे बेहतरीन l
जन गण मन राष्ट्रगान है ll
अलग अलग लोगों के देखो l
विशिष्ट ही खान पान है ll
सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ के l
दुनिया में भारत महान है ll
चैन ओ सुकून की नींद l
देश के सैन्य का दान है ll
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह