पहले जैसी तेरी मुझ पर तवज्जू नही रही
क्या पहले जैसी अब वो बात नही रही
क्यू डरते हो तुम हाल ए दिल कहने से जॉन
डर रह गया अब पहले जैसी मुलाकाते नही रही
मैं तो तलाशता हु हर जगह तुझे सब से पहले
के शायद अब तेरी वो तड़प और तलाश ना रही
साथ हो कर भी साथ नही लगता अब मुझे
के तेरे साथ मैं भी अब वो बात नही रही
-गुमनाम शायर