मैं और मेरे अह्सास
आज चुनो सरकार देखभाल कर l
वर्ना एरा गेरा बैठेगा खुर्शी पर ll
सुनो मत देना सही उमेदवार को l
नहीं तो पांच साल भरेगा घर ll
वोट के लिए कुछ भी करेगा नेता l
गरज़ का मारा जाएगा दर बदर ll
मेहनत की आय को न गवां तू l
टेक्स भर भर के बीतेगी उमर ll
ईमानदार को राजगादी सोंप l
चुनाव का चलता रहेगा सफ़र ll
१९-४-२०२४
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह