शौक से तोड़ो दिल मेरा
मुझे क्या परेशान करोगे
तुम ही तो रहते हो वहा
खुद का घर बर्बाद करोगे
बेशक ले लो तुम जान मेरी
यादों को कहा आबाद करोगे
अपना नाम मुझ से जोड़ कर
अब क्या खुद को बदनाम करेगे
जान तुम पर कर दी निसार मैंने
जाओ तुम भी क्या याद करोगे
-गुमनाम शायर