“मुसीबत “
मुसीबत से निबटने का एकमात्र रास्ता है हर हाल में धैर्य रखना, अपना धैर्य कभी नहीं खोना चाहिये। जिंदगी है तो मुसीबतें तो आती रहेगी और जाती भी रहेगी।
सबका एक समय होता है। आप अपने जीवन मे पीछे मुड़कर देखिये, आपको पता चलेगा कि ऐसी कई मुसीबतें जिंदगी में आई होगी और चली गईं होगी और सबकुछ ठीक हो गया होगा।
इसलिये जिंदगी में कभी भी
हिम्मत नहीं हारना चाहिये।
हर समस्या हल करने के कई
रास्ते होते हैं, हमें हमेशा बीच का
रास्ता अपनाना चाहिये।
बीच के रास्ते से मतलब ऐसा रास्ता जिससे किसी को हानि नहीं पहुँचे। हमेशा अच्छे लोगों के संपर्क में रहना चाहिये और उनसे भी सलाह मशवरा करते रहना चाहिये। आपके सगे भाइयों से भी भले ही आपकी नही पटती हो किन्तु मुसीबत के समय उनसे जरूर सलाह लेना चाहिये तथा हो सके तो सहायता
🙏🏻