सुनो लड़कियों
घर से भागो, प्रेमी के साथ नहीं इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य की किताबें लेकर
जब इन किताबों को सीढ़िया बनाकर मारियाना की गर्त से लेकर चांद पर पहुंच जाओगी
तब कोई भी प्रेमी भगाएगा नहीं बल्कि ख़ुद ही चोरी छिपे किताबें देगा बजाय फूल और झूठी प्रसन्नता के।